सीडीओ ने 90 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिए जिला वासियों का किया आह्वान

सीडीओ ने 90 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिए जिला वासियों का किया आह्वान

शमीम अहमद बिजनौर

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) के पी सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है तथा इसकी निर्वाचन प्रक्रिया इतनी पारदर्शी एवं निष्पक्ष है कि यह एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में संपूर्ण विश्व में अपनी पहचान रखता है। इसलिए अपने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने जिला बिजनौर के सभी मतदाताओं से विनम्र अपील की है कि जिले में आगामी 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन में निर्भय, निष्पक्ष एवं प्रलोभनमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करें तथा दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, जिससे जिला बिजनौर को सर्वाधिक मतदान कराने में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: