घने कोहरे में NH-74 पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर-टिपलर को टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर टिपलर चालक घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर गांव आलमपुर गांवड़ी के समीप घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज़ रफ़्तार से आ रही एक टूरिस्ट प्राइवेट बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर-टिपलर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनोहरवाली निवासी किसान इश्तियाक पुत्र भूरे मंगलवार की सुबह तड़के अपने ट्रैक्टर टिपलर में गन्ना भर शुगर मिल अफजलगढ़ में गन्ना डालने गया हुआ था। शुगर मिल अफजलगढ़ में ट्रैक्टर टिपलर में भरे गन्ने को खाली कर वापस अपने गांव आ रहा था। जैसे ही उसका ट्रैक्टर टिपलर हाइवे पर स्थित गांव आलमपुर गांवड़ी के नजदीक पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रैक्टर टिपलर को पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रही एक टूरिस्ट प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही बरतते हुए ट्रैक्टर-टिपलर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-टिपलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर टिपलर चालक किसान इश्तियाक अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई वहीं सड़क हादसे के बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज कमरूल इस्लाम ने किसान से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो तीन दिनों से इस मार्ग पर कोहरे के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद तेज़ रफ़्तार वाहनों पर कोई ठोस नियंत्रण नहीं है। लोगों ने हाईवे पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम और चेतावनी संकेत लगाए जाने की मांग की है। उधर थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।