रामगंगा फॉर्म प्रबंधक के 50 वर्ष पूर्ण होने पर किसानों ने दी बधाई,अनुभव साझा कर किया मार्गदर्शन

रामगंगा फॉर्म प्रबंधक के 50 वर्ष पूर्ण होने पर किसानों ने दी बधाई,अनुभव साझा कर किया मार्गदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट

अफजलगढ़। रामगंगा फॉर्म के प्रबंधक के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसानों ने प्रबंधक को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। अफजलगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मोहम्मद अलीपुर चौहड़ में स्थित रामगंगा फॉर्म में तैनात प्रबंधक रविशंकर अग्रवाल ने अपने पांच दशक लंबे अनुभवों को किसानों के साथ साझा किया। उन्होंने खेती के बदलते स्वरूप,आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों के प्रयोग, संतुलित खाद व कीटनाशकों के सही उपयोग तथा जल संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। रामगंगा फार्म प्रबंधक रविशंकर अग्रवाल द्वारा उनके अब तक के कार्य काल में खेती के लिए किए गए। 50 वर्ष का संघर्ष पुर्ण कार्यकाल उनके द्वारा सिखाए गए युवा आज चीनी मिलों में उच्च पदो पर आसीन है। उन्होंने रामगंगा फार्म पर अनुभव व युवाओ का गठजोड़ बनाए रखा। खेती के नए नए आयाम कर नई तकनीक अपनाई जिसमें उन्होंने प्रथम बार मशीन द्वारा गन्ने की कटाई कराई।जिले में सर्वप्रथम पहली बार बड़े स्तर पर जैविक खेती शुरू कराई। जहां नई नई गन्ना प्रजातियों का परीक्षण व पश्चिम उत्तर प्रदेश में गन्ना समिति के माध्यम से नई प्रजातियों किसानों को उपलब्ध कराया। क्षेत्र के युवा किसानों को अपने अनुभव साझा करना तथा नई तकनीक व वैज्ञानिक विधी से आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी। किसानों को हमेशा उनका अनुभव प्राप्त होता रहेगा।किसानों की मेहनत से ही देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है। उनके मार्गदर्शन से अनेक किसानों ने अपनी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार किया है। वही किसानों ने प्रबंधक रविशंकर अग्रवाल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके अनुभव, अनुशासन और व्यवहार से हमेशा प्रेरणा मिलती रही है। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने एकजुट होकर कृषि को और अधिक उन्नत व समृद्ध बनाने का संकल्प लिया तथा प्रबंधक को सम्मान स्वरूप शुभकामनाएं अर्पित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *