जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से स्कूल कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आज 02 फरवरी से 13 फरवरी, तक ऑनलाइन कराए जाएंगे

जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से स्कूल कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आज 02 फरवरी से 13 फरवरी, तक ऑनलाइन कराए जाएंगे

शमीम अहमद बिजनौर

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा अपने स्कूल कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आज 02 फरवरी से 13 फरवरी,2022 तक ऑनलाइन आयोजित कराये जायेगें। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत आज 02 फरवरी,2022 को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता शपथ ग्रहण, 03 को स्लोगन प्रतियोगिता, 04 को चित्रकला प्रतियोगिता, 05 को भाषण प्रतियोगिता, 07 को पोस्टर प्रतियोगिता, 08 को रंगोली प्रतियोगिता ,09 को निबंध प्रतियोगिता, 10 को गीत प्रतियोगिता, 11 को स्काउट/एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्धारित गणवेश में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मौखिक संदेश, 12 को युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान करने के प्रति छात्र-छात्राओं द्वारा मौखिक एवं लिखित जागरूकता संदेश तथा 13 फरवरी,22 को जिले के मतदाताओं को मतदान करने करने के लिए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मौखिक एवं लिखित अपील तथा दिनांक 13 को ही प्रातः 12 बजे शिक्षकों/छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य *अब की बार जनपद बिजनौर में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान* बनाया गया है।
उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये है कि अपने शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए उपरोक्त कार्यक्रमों के अनुसार ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कराकर उनके फोटोग्राफ एवं शॉर्ट वीडियो वाट्सएप ग्रुप SVEEP BIJNOR 2021-22, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के वाट्सएप नं0 9412423487 तथा ईमेल आई0डी0 [email protected] एवं [email protected] पर तथा विभागीय नोडल स्तरीय वाट्सएप ग्रुप पर भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये है कि उपरोक्त कार्यक्रमों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना भी सुनिश्चित करें।
श्री के पी सिंह यतने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये है कि छात्र-छात्राओं के माध्यम से कराये जाने वाले मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों की कृतियों की फोटोग्राफ एवं शॉर्ट वीडियो क्लिप को अपने व्हाट्सएप,क्षयूट्यूब, फेसबुक पर अधिक से अधिक भेजने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: