प्रेक्षकगणों, लाईज़न आफिसर व कार्मिकों को किया नियुक्त

 

निष्पक्ष चुनाव कराना ही हमारा मकसद:डीएम

 

शमीम अहमद एडिटर

बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले मा0 प्रेक्षकगणों के लिए प्रवास स्थान का निर्धारण, लाईज़न आफिसर तथा अन्य कार्मिकों को नामित करते हुए मा0 प्रेक्षकगणों को प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए माननीय प्रेक्षकगण के साथ लाईजन ऑफिसर व अन्य कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है उन्होंने बताया कि नियुक्त लाईजन ऑफिसर नियुक्ति तिथि से निरंतर रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर सके तथा माननीय प्रेक्षक को नियत स्थान से रिसीव करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा प्रेक्षक के प्रवास के दौरान उनके निर्देशन में कार्य भी करेंगे उन्होंने बताया कि नियुक्त लाईजन ऑफिसर नियमित रूप से मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (माननीय प्रेक्षक व्यवस्था) बिजनौर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत/सहायक प्रभारी अधिकारी (माननीय प्रेक्षक) बिजनौर तथा संबंधित रिर्टनिंग ऑफिसर से समन्वय बनाए रखेंगे उन्होंने निर्देश दिए कि प्रेक्षक द्वारा चाही गई सूचनाएं संबंधित से प्राप्त कर समय से उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा संबंधित कार्मिक माननीय प्रेक्षक से संबंधित लाईज़न आफिसर के मार्ग दर्शन में कार्य संपादित करेंगे।
उन्होंने माननीय प्रेक्षकगणों के ठहरने के स्थान, प्रवास स्थान तथा अन्य संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रेक्षक (समान्य) 22-बिजनौर, निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में प्रवास करेंगे तथा उनके लाईज़न ऑफिसर अशोक कटारिया, उपनिबंधक सदर, बिजनौर होंगे जिनका मोबाइल नंबर, 9760576984/9412200179 है। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 17-बिजनौर का प्रवास गेस्ट हाउस शुगर मिल नजीबाबाद में होगा तथा उनके लाईजन ऑफिसर आशुतोष मिश्रा औषधि निरीक्षक कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बिजनौर नामित किए गए हैं जिनका मोबाइल नंबर, 9559401111 है। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 18-नगीना गेस्ट हाउस शुगर मिल बुंदकी में प्रवास करेंगे तथा उनके लाईजन ऑफिसर विनय कुमार शुक्ल सहायक आयुक्त वाणिज्यकर खण्ड-2 नजीबाबाद है, जिनका मोबाइल नंबर, 7235002005 है। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 19 बढ़ापुर, गेस्ट हाउस शुगर मिल अफजलगढ़ में प्रवास करेंगे तथा उनके लाईजन ऑफिसर प्रवीण कुमार, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर धामपुर है, जिनका मोबाइल नंबर, 72355001966 है। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 20- धामपुर का प्रवास गैस्ट हाउस शुगर मिल धामपुर मे होगा तथा उनके लाईजन ऑफिसर कमलेश कुमार गौतम उपनिबंधक धामपुर है जिनका मोबाइल नंबर, 9451385017 है। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 24-नूरपुर गेस्ट हाउस शुगर मिल स्योहारा होगा तथा उनके लाईजन ऑफिसर सत्येंद्र कुमार सहायक आयुक्त वाणिज्यकर खण्ड-2 बिजनौर है, जिनका मोबाइल नंबर, 7235001954 है। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 23-चांॅदपुर का गेस्ट हाउस शुगर मिल चांॅदपुर मे होेगा तथा उनके लाईजन ऑफिसर, पंकज कुमार अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन बिजनौर होगे, जिनका मोबाइल नंबर,9720523389 होगा। माननीय प्रेक्षक (समान्य) 21-नहटौर का गेस्ट हाउस शुगर मिल धामपुर मे होगा तथा उनके लाईजन ऑफिसर, नीलेश खरवार सहायक आयुक्त, संचल दल वाणिज्य कर बिजनौर होगे जिनका मोबाइल नंबर, 7235001982 है। माननीय प्रेक्षक (व्यय-1) का गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, बिजनौर मे होगा तथा उनके लाईजन ऑफिसर, यशपाल सिंह जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर होगे जिनका मोबाइल नंबर, 7081202221 है। (व्यय-2) का गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, बिजनौर मे होगा तथा उनके लाइजन ऑफिसर डा0 प्रदीप कुमार सिंह सहायक आयुक्त एंव जिला सहायक निबन्धक सहाकरी समितिया निबन्धक सहकारी समितिया बिजनौर होगे। माननीय प्रेक्षक (पुलिस) का गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, बिजनौर मे होगा तथा उनके लाइजन ऑफिसर ब्रजेश कुमार खन्न अधिकारी, बिजनौर होगें जिनका मोबाइल नंबर, 8887534787 है।
उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग में रामबीर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिनका मोबाइल नंबर, 9454468622, याग्दत्त आर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मोबाइल नंबर, 9412665803, सुरेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, मोबाइल नंबर, 9532600075, संजय कुमार, उप आयुक्त वाणिज्य कर बिजनौर, मोबाइल नंबर, 7232001506/9639101660, लोकेन्द्र कुमार तथा उप आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र जिला उद्योग केन्द्र बिजनौर, जिनका मोबाइल नंबर, 8779926803 में रखा गया है। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में सभी प्रभारी अधिकारी, विधान सभा सामान्य निर्वचन-2022 तथा अन्य संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मा0 प्रेक्षकगणों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: