जिलों और शहरो का नाम बदलने को ही बीजेपी अपना विकास बताती है,गोप

जिलों और शहरो का नाम बदलने को ही बीजेपी अपना विकास बताती है,गोप

मो इरशाद खान
बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के कस्बा सुधियामऊ,मीरपुर, मोहारी, में भ्रमण कर सपा को जिताने की अपील की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने ग्रामीणों से सम्पर्क किया,इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पर्चा लीक ,और बुलडोजर वाली सरकार ने समाजवादी सरकार में कराए गए कार्यों को अपना बताने और उनका फीता काटने,के अलावा कुछ भी नहीं किया है। जिलों और शहरो का नाम बदलने को ही बीजेपी विकास बताती है।अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में असाध्य रोगियों के लिए प्रत्येक विधायक को पच्चीस लाख रुपए प्रति वर्ष विधायक निधि में दिए जाने का बजट में प्रावधान किया था। परन्तु बीजेपी सरकार उस योजना को अपना बताती है झूठ बोलने की तो हद खत्म हो गई है।झूठ के बल पर अब यह सरकार नही चलने वाली है। इसीलिए प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए समाजवादी पार्टी को जिताएं और आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं।इस मौके पर मौजूद लोगों में मुख्य रूप से मौजूद लोगों में जिला सचिव यशवंत सिंह यादव,हशमत अली गुड्डू,अतीक चौधरी, पारस चौहान,मुजम्मिल हुसैन अंसारी,प्रभात सिंह, इमरान प्रधान,हाजी पुतान अंसारी, मो सलीम गुल्ले, मो इब्राहीम,हाफिज मो इरफान, सफीक अंसारी,शकील अंसारी,जलालुद्दीन अंसारी, हसन अहमद,मुस्तफा, मो असलम, मुन्ना प्रधान, जमालुद्दीन बाबू, आफताब किराना, श्री राम गौतम, मो आरिफ,शुयेब अहमद, जफरूल सलमानी,जमील भाई, फरहान अंसारी,रविंद्र सिंह पप्पू,अमित सिंह, समसुद्दीन मास्टर, मो अहमद,मो शमीम कल्लू, महमूद अंसारी, मोहम्मद खालिद अंसारी,गुलाम रसूल, वासिक अहमद,जाकिर कपड़े वाले, उस्मान ठेकेदार,कल्लू ठेकेदार, निजामुद्दीन, मुन्ना अंसारी,अमर सिंह,जय सिंह यादव,राजन सिंह,लल्लन वर्मा,सानू राठौर, सतेन्द्र मौर्य,मोनू सिंह,विवेक सिंह, संदीप यादव, मो कलीम, दशरथ यादव, मो नफीस, राजू ठेकेदार,जुनेद अंसारी,महान पंडित,सद्दाम ठेकेदार,मुन्ना दादा, प्रभात शुक्ला, मो नईम,राजेश सैनी,अभिषेक प्रधान,शरीफ मीरापुर, नीरज सिंह,विजय शंकर वर्मा,अरविंद प्रधान,श्यामू,कय्यूम,वीर कुमार, रुस्तम तिवारी,देव नारायण सिंह,प्रभाष चंद्र, अनिल कुमार,गणेशी यादव,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: