किसी भी कालेधन के बारे नीचे दिए नम्बरो पर कॉल करें

किसी भी कालेधन के बारे नीचे दिए नम्बरो पर कॉल करें

 

बिजनौर। आयकर विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित, निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुुक्त नकदी एंव काले धन से संबंधी शिकायत कराई जा सकती है दर्ज-वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (व्यय) बिजनौर, सूरज कुमार

वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (व्यय) बिजनौर, सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयकर विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-180-7540 तथा वाट्सएप नंबर 7599102042 है। उन्होंने बताया कि उक्त नंबरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुुक्त नकदी एंव काले धन से संबंधी शिकायत दर्ज की जा सकती है तथा इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी- [email protected] एंव फैक्स नंबर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सभी के अतिरिक्त जिला बिजनौर के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर-01342-262429 पर भी व्यय संबंधी शिकायत दर्ज करा सकतें है जो कि 24×7 आधार पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: