जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा ग्राम उमरी स्थित प्रगतिशील कृषक के पाली फॉर्म का किया गया निरीक्षण, जिले के किसानों के लिए बताया प्रेरणा स्रोत

जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा ग्राम उमरी स्थित प्रगतिशील कृषक के पाली फॉर्म का किया गया निरीक्षण, जिले के किसानों के लिए बताया प्रेरणा स्रोत

शमीम अहमद

बिजनौर जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा ग्राम उमरी स्थित प्रगतिशील कृषक श्री ऋतुराज सिंह के जैविक फार्म का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अप कृषि निदेशक घनश्याम वर्मा, उपजिलाधिकारी धामपुर सुश्री स्मृति मिश्रा, जस वीर सिंह जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा ऑर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की आधुनिक खेती का अवलोकन पाया कि उर्द, गन्ना एवं अन्य औद्यानिक फसलों की सहफसली पद्धति के साथ उत्पादन किया जा रहा है। श्री ऋतुराज सिंह ने वैज्ञानिक एवं नवीन तकनीक प्रयोग कर कृषि को एक नया आयाम प्रदान किया है। उन्होंने पूरी निष्ठा और लगन से की जा रही जैविक ड्रैगन फ्रूट खेती, तथा अन्य फसलों का जैविक उत्पादन देखकर न केवल उनकी सराहना की, बल्कि उन्हें जनपद के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा ऐसे प्रगतिशील किसान ही जनपद के कृषि क्षेत्र का गौरव हैं। इनकी मेहनत और नवाचार से अन्य किसानों को भी नई दिशा मिलेगी। कृषि को जैविक और टिकाऊ बनाने की दिशा में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले के किसानों को जैविक खेती को अंगीकार करने की प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जैविक खेती केवल स्वस्थ भोजन का ही माध्यम नहीं है, बल्कि प्रकृति संरक्षण और आर्थिक उन्नति का भी आधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *