ब्रेकिंग न्यूज,बिजनौर के चांदपुर में एक दिन के लिए छात्रा को बनाया गया SDM
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर/चांदपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इस्माइलपुर की छात्रा को बनाया गया SDM छात्रा का आई ए एस बनकर देश सेवा का है सपना। कक्षा 8 की छात्रा खुशबू ने एसडीएम के रूप में लोगों की शिकायतें सुनीं। ग्राम दरबड़ निवासी राजेश सिंह की बेटी है खुशबु। खुशबू को दो सप्ताह पहले जलीलपुर में एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भी बनाया गया था। खुशबू के एक दिन के SDM बनने पर परिवार में दौड़ी खुशी की लहर