UP के हापुड़ मे करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले सड़क हादसे मे पत्नि की सांसे टूटी.हादसे मे पत्नी का दिल निकलकर सड़क पर जा गिरा,पति की आँखों के सामने ही धड़कता रहा ‘दिल’ दृश्य देखने वालों की रूह कंप उठी
UP के हापुड़ मे करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले सड़क हादसे मे पत्नि की सांसे टूटी.हादसे मे पत्नी का दिल निकलकर सड़क पर जा गिरा,पति की आँखों के सामने ही धड़कता रहा ‘दिल’ दृश्य देखने वालों की रूह कंप उठी
UP के हापुड़ मे करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले सड़क हादसे मे पत्नि की सांसे टूटी.हादसे मे पत्नी का दिल निकलकर सड़क पर जा गिरा,पति की आँखों के सामने ही धड़कता रहा ‘दिल’ दृश्य देखने वालों की रूह कंप उठी
ब्यूरो रिपोर्ट
हापुड़। UP के हापुड़ मे करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले एक भयावह सड़क हादसे ने एक सुखी परिवार को हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया। भटियाना गांव निवासी अनुराधा (35 वर्ष) अपने पति हरिओम के साथ गुलावठी बाजार में करवा चौथ की खरीदारी के लिए निकली थीं। लेकिन रास्ते में मध्य गंगा नहर के पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि अनुराधा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, और उनका दिल सीने से निकलकर सड़क पर गिर गया।जहां कुछ पल तक दिल धड़कता रहा। यह भयावह मंजर देख हरिओम सदमे में आ गए,और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल सड़क पर गिरने के बाद 5 मिनट तक धड़कता रहा, वह दृश्य देखने वालों की रूह कंपा देने वाला था। एक ग्रामीण ने कहा, “यह मंजर कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।”