ब्रेकिंग न्यूज,अफ़ज़लगढ़ मे दर्दनाक हादसा,गैसें से भारा टेकर पुलिया तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर नदी में पलटा चालक ओर परिचालक की दर्दनाक मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़। लाखों रुपए की गैस से भारा टेकर काशीपुर से हरिद्वार जा रहा था। चालक ओर परिचालक की दर्दनाक मौत। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों मे मचा कोहराम बताया गया मरने वाले रायपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया।