जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला अस्पताल में तीमारदारों का खाना चूहों द्वारा खाए जाने की घटना के प्रति जताई कड़ी नाराजगी

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला अस्पताल में तीमारदारों का खाना चूहों द्वारा खाए जाने की घटना के प्रति जताई कड़ी नाराजगी

 

प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष एवं महिला चिकित्सालय को संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश

बिजनौर । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 02 दिसंबर, 2025 को विभिन्न समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया पर जिला चिकित्सालय में तीमारदारों का खाना चूहों द्वारा खाये जाने का समाचार प्रकाशित हो रहा है। उन्होंने प्राचार्या, स्वशासी महात्मा विदुर राजकीय चिकित्सालय, बिजनौर, मुख्य चिकित्साधीक्षक, पं० दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, बिजनौर तथा मुख्य चिकित्साधीक्षिका, पं० दीनदयाल उपाध्याय महिला चिकित्सालय, बिजनौर के प्रति उक्त स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यह स्थिति सन्तोषजनक नहीं है तथा इससे जिला चिकित्सालय में समुचित सफाई व्यवस्था का न होना परिलक्षित होता है। साथ ही एक ओर जहाँ मरीजों व उनके तीमारदारों में असुरक्षा की भावना जाग्रत होना स्वभाविक है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा व्यवस्था के लचर होने से विभाग की छवि धूमिल होती है।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने उक्त सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधीक्षक, पं० दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, बिजनौर को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाये तथा यदि इस प्रकार की घटना की पृनरावृत्ति होने पर भी इसे गम्भीरता से लेते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *