अफजलगढ़ के मानियावाला में मिडडे मिलगेटस के बारे में जानकारी देती सीडीपीओ रितादेवी
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफ़जलगढ़। शासन के आदेशानुसार बृहस्पतिवार को बीआरसी मानियावाला पर बीइओ अफजलगढ़ अजय कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स वर्ष 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स डे का आयोजन किया गया।जिसमे वक्ताओं ने मोटे अनाज की उपयोगियता एवम आवश्यकता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।बताया गया कि मोटे अनाज मजैसे ज्वार, बाजरा,कोदो कुटकी इत्यादि को भोजन में शामिल करें।सिंधु घाटी के सभ्यता काल से ही मोटे अनाज भोजन का हिस्सा रहे हैं मिलेट्स कैल्सियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी आदि का प्रमुख श्रोत रहे है।बताया की शासनादेश पर जल्दी ही ।मोटे अनाज को खण्ड विकास क्षेत्र के विधालयो में मध्यान्ह भोजन का हिस्सा बनाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को पौष्टिकता से भरपूर बाजरे से बनाये लड्डू खिलाये गए।इस अवसर पर सीडीपीओ रीता देवी, एआरपी सुरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सहित आंगनबाडी कार्यकत्री स्कूली बच्चो सहित बीआरसी स्टाफ मौजूद रहा।