दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में 200 मरीजो का परीक्षण कर 3 दिन की दवाइयां निःशुल्क दी गई
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। लगातार लोगो की सेवा करते आरहे डॉ आदित्य अग्रवाल द्वारा आज सेवा भारती के सह
योग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा आज 23 मार्च का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर बंधु नगर में लगाया गया ।शिविर का शुभारंभ प्रखर जी भाई साहब जिला व्यवस्था प्रमुख ने किया । सेवा भारती की ओर से पूनम बहन मीनू बहन उपस्थित रही। डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन डॉक्टर अनिल दास फिजीशियन लेडी डॉक्टर गोहर डॉ विकास अग्रवाल ने लगभग 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया तथा 3 दिन की दवाइयां उपलब्ध कराएं। शिविर को सफल बनाने में संकेत अग्रवाल गौरव चौहान सतीश वर्मा अशोक गोयल पंकज गुप्ता साहिल इरफान आदि का मुख्य योगदान रहा।