बाइक सवार के अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक पर बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल
रिपोर्ट, सुनील नारायण संवाददाता
अफजलगढ़। कालागढ़ मार्ग गांव अगवानपुर सत्संग घर के समीप बाइक सवार के अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक पर बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को 108 एम्बुलेंस की मदद से राहगीरों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।गांव रसूलाबाद निवासी राहुल बाइक से अफजलगढ़ की ओर आ रहा था।रास्ते में रसूलपुर निवासी एक महिला छोटी उसकी बाइक पर लिफ्ट लेकर बैठ गई।जैसे ही बाइक सवार अगवानपुर स्थित सत्संग घर के समीप पहुंचा अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी।दुर्घटना में छोटी गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को राहगिरो ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गम्भीरवस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।