आज दोपहर 12 बजे लालकुआ के बेरीपढ़ाव पहुंचेंगे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी गोरखा” जायेंगे मृतक युवती अंजलि के घर ” पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआ के बेरीपढ़ाव स्थित खड़कपुर निवासी दलित युवती अंजलि की प्रेमजाल में फसाकर की थी किच्छा में हत्या”हत्या के बाद से परिवार में पुलिस के प्रति आक्रोश “पीड़ित परिवार का आरोप मामले में हल्दूचौड़ पुलिस ने बरती थी लापरवाही।
पीड़ित परिवार सहित क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे है हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग”उत्तखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी.गौरखा सुनेंगे पीड़ित परिवार का दर्द”पुलिस अधिकारियों से भी कर सकते मामले में कारवाई को लेकर बात।