गणेश महोत्सव की दूसरे दिन की पूजा हुई पूरे विधि विधान के साथ
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। श्री शिव मंदिर में गणेश महोत्सव के द्वितीय दिवस की पूजा के यजमान डॉ.ए.के. दक्ष, डॉ. मनीषा दक्ष व पुनीत अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल रहे। पूजा-अर्चना गुरु मलंगदास जी व पंडित सुबोध भारद्वाज ने पूरे मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करायी। सायं कालीन भजन संध्या में आरती के बाद गजानन को प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया। गणपति बप्पा मोरया आदि के जयकारों से गुंजायमान रहा। समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, रचना अग्रवाल, सचिव निश्चल त्यागी, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पायल गुप्ता, पलक गुप्ता, सदस्य पवन अग्रवाल, रचना अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल संजोग, अग्रवाल, निशा अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, संगठन मंत्री सुशांत गोयल, उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, सुनीता वर्मा, मंजू वर्मा, रमन गोयल, सोनू समोसे वाले दक्ष हॉस्पिटल के एम.डी. व रा. प्र. महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ.ए.के.दक्ष, डॉ. मनीषा दक्ष, कनिका दक्ष, गोल्डीका दक्ष माताजी फूलवती दक्ष व समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।