कनाडा की सरकार ने अपने सालाना बजट में मुसलमानों के लिए ‘हलाल बंधक’ शुरू करने की घोषणा की है.
ब्यूरो रिपोर्ट
कनाडा! इसके अलावा कनाडा में विदेश के लोगों को जमीन खरीदने पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाने की बात कही है!दरअसल, हलाल बंधक इस्लामी कानून के मुताबिक है, जो इसे सूदखोरी का एक रूप मानते हुए ब्याज वसूलने पर रोक लगाता है! जबकि यहूदी धर्म और ईसाई धर्म जैसे अन्य इब्राहीम धर्म भी सूदखोरी को पाप के रूप में देखते हैं! इस्लाम के मुताबिक उधार लिया जा सकता है! लेकिन इसपर ब्याज वसूलना पाप है! ऐसे में मुसलमानों के लिए सरकार हलाल बंधक योजना की शुरुआत की है! सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे एक ‘जागृत विचार’ कहा, जिसका उद्देश्य समाज के एक वर्ग को लाभ पहुंचाना है! इस योजना को मुस्लिम समुदाय पर विशेष ध्यान देने वाली पहल के रूप में देखा जा रहा है! साथ ही कनाडा की सरकार देश के लोगों को गृहस्वामी बनाने पर काम कर रही है!