केरल के अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू फैलने की मिली सूचना, पक्षियों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध
ब्यूरो रिपोर्ट
केरल! के अलाप्पुलझा जिले में दो स्थानों पर बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिली है! अधिकारियों ने बताया कि एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड 1 के एक क्षेत्र और चेरुथाना ग्राम पंचायत के वार्ड 3 के एक अन्य क्षेत्र में पाली गई बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है! बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाने वाले बत्तखों के नमूनों को परीक्षण के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे जाने के बाद बीमारी की पुष्टि हुई!