डीजे की तेज आवाज सुनकर 250 व्यक्तियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई
ब्यूरो रिपोर्ट
महाराष्ट्र! में अंबेडकर जयंती के अवसर पर डीजे बजाया जा रहा था! सभी उत्साह में अंबेडकर जयंती का जश्न मना रहे थे! तभी अचानक डीजे की आवाज इतनी अधिक तेज थी कि सभी लोगों का सिर अचानक से सुन्न होने लगा! डीजे की तेज आवाज सुनकर 250 व्यक्तियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई!किसी को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था! तब अफरा-तफरी मच गई, इन सभी रोगियों को 70 चिकित्सालयों में भर्ती करा दिया गया! पुलिस को इस घटना की खबर प्राप्त होने के बाद इसपर मुकदमा दर्ज कर लिया है!दरअसल,14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर देशभर में क्रांति चौक पर सभी गाने की धुन पर मग्न थे! पुणे से 15 डीजे को शहर के आयोजन में बुलाया गया था! युवाओं ने कानफोड़ू डीजे के सामने खूब डांस किया! इन डीजे की आवाज लगभग 150 डेसिबल तक होती है! वहां उपस्थित लोगों की तबीयत डीजे की आवाज सुनकर बिगड़ गई! डीजे की आवाज सुनकर बीमार होने वाले लोगों की उम्र हैरान करने वाली है! इसमें बीमार होने वाले लोगों में वृद्ध नहीं बल्कि युवाओं का आंकड़ा ज्यादा है! डीजे की आवाज सुनकर 17 से 40 साल के लोगों के कान सुन्न पड़ गए! इस उम्र के 250 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया!