दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़! अफजलगढ़ में बाइक सवार मां-बेटे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, और उसके बेटे की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। जिनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।शनिवार की सुबह शेरगढ़ निवासी वेदप्रकाश 40 पुत्र नोबहार सिंह अपनी मां विद्या देवी 65 के साथ बाइक से गांव से निकलकर मुख्य मार्ग पर कुछ दूर चलते ही उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वेदप्रकाश और उसकी मां विद्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजन उपचार के लिए काशीपुर ले जा रहे थे, वेदप्रकाश की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, घायल विद्या देवी की उपचार के दौरान काशीपुर में निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया!