धामपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छठे वार्षिक परिणाम समारोह का हुआ आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। रविवार को पुराना धामपुर स्तिथ धामपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की मुख्य शाखा में छठे वार्षिक परिणाम समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें अतिथियों ने छात्रों को डिप्लोमा एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इंजीनियर फैजान ज़की द्वारा संचालित इस इंस्टिट्यूट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक छात्र एवम् छात्राओं ने कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जिसमें परीक्षा के पश्चात रिजल्ट एवं डिप्लोमा का वितरण किया गया! समारोह में मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत सदस्य ठाकुर आयुष चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रिंट मीडिया डायरेक्टर सुहैल डिज़ाइनर व डिजिटल अड्डा डायरेक्टर सलमान फरीदी रहे! आयुष चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के टाइम में कंप्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है! क्योंकि इस डिजिटल युग में कंप्यूटर का बहुत उपयोग है और मुझे खुशी है के छोटे से शहर में भी बच्चे इसमें रुचि ले रहे है और फिर आगे जाकर अपने शहर का नाम रोशन करेंगे। सुहेल डिजाइनर ने बताया की आज हमारे पास कितनी सुविधाएं उपलब्ध है के आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं उसके लिए सिर्फ आपके कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी होना जरूरी है! बालिकाएं भी कम उम्र में ही घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके अपने अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है! और अपने परिवार की जीविका चलाने में मदद कर सकती है! सलमान फरीदी ने बच्चों को अवगत करवाया की वह कंप्यूटर के साथ-साथ ए-आई तकनीक के बारे में भी जानकारी हासिल कर उसको सीखे और ऑनलाइन से ए-आई वेबसाइट पर काम करना सीखे क्योंकि आने वाला युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है! इस लिए इसके बारे में पढ़ना व सीखना बेहद जरूरी है साथ ही चूंकि डिटिटलाइजेशन का ज़माना है तो साइबर सिक्योरिटी से संबंधित बेसिक जानकारी भी सभी को होना बेहद जरूरी है। इसके बाद अतिथियों ने छात्र छात्राओं को रिजल्ट, डिप्लोमा एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया! जिसमे प्रथम स्थान जोहा हसीब, द्वितीय शहरीन, तृतीय, युसरा हसीब चतुर्थ मौ. साकिब उनके उज्वल भविष्य की कामना की, धामपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संचालक इंजीनियर फैजान ज़की ने अतिथियों को माला डालकर शॉल ओढ़ाकर व सम्मान प्रदत भेंट कर सम्मानित किया! साथी फाउंडेशन की ओर से भी इस्टीट्यूट के संचालक इंजीनियर फैजान ज़की को शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान के लिए उन्हे सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अत में धामपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रबंधक इरशाद अहमद, ग्राम प्रधान कफील अहमद व समस्त स्टाफ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।