मसूरी में आगामी लोकसभा चुनाव को मतदान को लेकर मरीजों को किया जा रहा है जागरूक
रिपोर्ट सुनील सोनकर
मसूरी। में उप जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों के पर्ची पर मोहर लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव में षत षत प्रतिषत मतदान किये जाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्लोगन, बैनर व पोस्टर लगाया गया है। मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं व्यक्तिगत तौर पर जन संपर्क को लेकर आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए कहा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं को वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता को लेकर डा प्रदीप राणा के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें रंगोली, हस्ताक्षर अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के साथ ही उनसे मतदान करने का भी अनुरोध किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिले में सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक समेत सभी सरकारी अस्पतालों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।