कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम को किया सम्मानित,
ब्यूरो रिपोर्ट
रुद्रपुर। एकल अभियान समिति ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विजेता रही अभ्युदय यूथ क्लब की महिला कबड्डी टीम को रुद्रपुर पहुंचने पर सम्मानित किया गया। बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में हुए समारोह में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री स्नेह पाल ने महिला खिलाड़ियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एकल अभियान समिति के खेल प्रभारी भारत भूषण चुघ ने कहा कि एकल अभियान की ओर से नागपुर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें हुई कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश को फाइनल में हराकर अभ्युदय क्लब की टीम विजेता बनी है। एकल अभियान समिति की शैली बंसल ने कहा कि यह बच्चियां बेहतर कल का निर्माण करेंगी। वहां पर विजय भूषण गर्ग, बलदेव राज छाबड़ा, विनय बतरा, गणेश प्रजापति, नीलकंठ राणा, राज कोली, अनिल त्यागी, टीम मैनेजर कुलबीर सिंह, कोच ममता आदि मौजूद रहे।