रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और संजय ठुकराल ने अपने पिता स्व. खान चंद ठुकराल की स्मृति में रम्पुरा स्थित संत कबीर द्वार में 100 गरीब और जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं से अपने आसपास मौजूद जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर गर्म कपड़े और कंबल बांटने का आह्वान किया। वहां हिम्मत राम कोली, ललित बिष्ट, नाथूलाल कोली, विशाल मेहरा, बंटी कोली,गगन ग्रोवर आदि मौजूद रहे!