25 जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री जी के जनपद में कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
ब्यूरो रिपोर्ट
बुलंदशहर! 25 जनवरी को मो0 प्रधानमंत्री जी के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य सचिव महोदय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसभा स्थल पुलिस शूटिंग रेंज पर पंडाल, हैलीपेड, पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बंध में व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी, जे आईजी मेरठ रेंज श्री नचिकेता झा, जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।