धामपुर शुगर मिल में बॉयलर पूजन के साथ शुरू हुआ पेराई सीजन

धामपुर शुगर मिल में बॉयलर पूजन के साथ शुरू हुआ पेराई सीजन

शमीम अहमद

धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड में आज बड़े धूमधाम और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बॉयलर पूजन किया गया। इस अवसर पर निष्काम गुप्ता, उपाध्यक्ष, धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

पंडित सुनील शास्त्री एवं पं० ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से बॉयलर पूजन कराया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में इंजीनियरिंग हेड श्री अभय शर्मा, पावर प्लांट हेड श्री वेंकटेश चालकी ने भाग लिया। इस दौरान गणेश पूजन, नवग्रह पूजन एवं देवी- देवताओं के पूजन साथ विधिवत रूप से हवन किया गया।

हवन के पश्चात, धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी और इंजीनियरिंग हेड तथा पावर प्लांट हेड ने मिलकर संयुक्त रूप से बॉयलर में अग्नि प्रवेश कराया। इस अवसर पर उपस्थित श्रमिकों और कर्मचारियों ने श्री विश्वकर्मा जी के नाम का उद्घघोष किया।

बॉयलर पूजन के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री निष्काम गुप्ता जी ने अपने संबोधन में उपस्थित श्रमिकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से धामपुर शुगर मिल के पेराई सीजन का आगाज हो गया है और धीरे-धीरे उपकरणों का ट्रायल शुरू होगा। उन्होंने श्रमिकों कर्मचारी को सेफ्टी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया,बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, सेफ्टी दस्ताने बेल्डिंग के समय चश्मा,ग्लव्स,पहन करके ही कार्य करने के लिए कहा । उन्होंने यह भी बताया कि कल से शेरकोट जोन में तौल कांटो की स्थापना प्रारंभ हो जाएगी । 178 तौल कांटे अभी स्थापित किए जाएंगे, शेष कांटो की स्थापना सुरक्षण आदेश प्राप्त होने के बाद ही किए जाएंगे ।

इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के सभी अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिकगण उपस्थित थे।
बॉयलर पूजन में बॉयलर पूजन कमेटी के सदस्यों ब्रह्मा सिंह, उत्तम सिंह,धर्मेंद्र सिंह, हरिशंकर, सुरेश चंद , सुरेश सिंह,नरेश, आदित्य शर्मा, विकास, आशु चौहान, तेजपाल, रजनीश चौहान के अलावा, अधिकारियों में ओमवीर सिंह, उपेंद्र तोमर, अनुज मलिक,विकास अग्रवाल, करुण अग्रवाल, विवेक सिंह यादव, योगेंद्र सिंह, सुनील राणा,धीरज सक्सेना, अजय पांडेय,विनोद सिंह राणा, विजय कुमार गुप्ता, हारुन खान, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *