हनुमान ने अक्षय कुमार का वध कर किया लंका का दहन
शमीम अहमद संपादक
अल्मोड़ा। रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की अष्टम दिवस की रामलीला में रावण-सीता संवाद ,अशोक वाटिका प्रसंग ,अक्षय कुमार वध,लंका दहन, रामेश्वरम प्रसंग आदि मुख्य आकर्षण रहे । देर रात्रि तक दर्शक दीर्धा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का उत्साहवर्धन किया साथ ही देश-विदेश में लोगों ने आन-लाईन लीला का आनन्द लिया ।
सर्वप्रथम अष्टम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रवि रौतेला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा पू. जिलाध्यक्ष भाजपा. ,श्री कुन्दन लटवाल पू.प्रदेश अध्यक्ष भा.ज.युवा मोर्चा, श्री अजय वर्मा नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल , श्री शैलेन्द्र साह पू.मीडिया प्रभारी भा.ज.पा.,श्री मनोज लटवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री भूपेन्द्र कनवाल पू. उपाध्यक्ष युवा मोर्चा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि रामलीला समिति का भव्य मंच,पथ प्रकाश सहित सभी साधनों से युक्त यह बहुउद्देशीय भवन अल्मोड़ा में अन्यत्र नहीं है जो पूर्व दर्जा मंत्री श्री बिट्ट् कर्नाटक की देन है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि रामलीलाओं को दर्शक ही सफल बनाते हैं । अत:अधिक से अधिक लोगों को इस राम काज में भागीदार बनना चाहिए, जिससे कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा और वे प्रोत्साहित होंगे । उन्होंने प्रसन्न्ता व्यक्त की कि इस राम कार्य में वरिष्ठजन बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन होगा साथ ही सनातन धर्म, संस्कृति, परम्पराओं की रक्षा होगी । इन वरिष्ठजनों की भागीदारी के लिए वे नतमस्तक हैं ।
अष्टम दिवस की लीला में राम की कलाकार रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-कोमल जोशी, हनुमान -एस.एस.कपकोटी,सीता-वैष्णवी पवार ,रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक, विभीषण-अशोक बनकोटी , अंगद -अभिनव तिवारी,मेघनाद -अखिलेश थापा,सूक्ष्म हनुमान-राहुल जोशी, त्रिजटा-रेखा जोशी, अक्षय कुमार-अमर बोरा आदि ने जीवन्त अभिनय किया । रावण- सीता,रावण-हनुमान,हनुमान-मेघनाद तथा हनुमान-अक्षय कुमार संवाद एवं अक्षय कुमार वध ,रामेश्वरम प्रसंग आज के मुख्य आकर्षण रहे । लीला मंचन में कलाकारों सुन्दर संवाद, गायन और जीवन्त अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की और तालियों से कलाकारों की हौसलाअफजाई की ।
इस अवसर पर मुख्यतः रीता पाण्डे,कमला तिवारी,भावना पाण्डे ,शोभा जोशी ,रेखा पवार, अनीता मेहता,संगीता लटवाल ,सीमा रौतेला ,चम्पा तिवारी ,पवन जोशी ,नारायण दत्त तिवारी,दिनेश चन्द्र तिवारी,कैलाश चन्द्र तिवारी ,अमित भट्ट, देवेन्द्र नगरकोटी,चन्द्र दत्त जोशी,लीलाधर कांडपाल,पूरन चन्द तिवारी,एम.सी.कांडपाल, रमेश चंद्र जोशी, जगदीश चन्द्र तिवारी, दयाकिशन जोशी, दिनेश मठपाल ,बद्री प्रसाद कर्नाटक, गौरव काण्डपाल,रजनीश कर्नाटक आदि सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा