केवीआर अस्पताल काशीपुर ने नि:शुल्क हड्डियों की जांच का शिविर लगाया
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़। नगर में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ की ओर से केवीआर अस्पताल काशीपुर ने नि:शुल्क हड्डियों की जांच का शिविर लगाया। इसमें प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण सोलंकी ने अपनी टीम के साथ शिविर में आने वाले 150 लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरित की। शिविर का शुभारंभ गुरूद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ कमेटी व डॉ तरूण सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ के सौजन्य से केवीआर अस्पताल काशीपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ तरूण सोलंकी द्वारा निःशुल्क हड्डियों की जांच का शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ गुरूद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ कमेटी व डॉ तरूण सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। केवीआर अस्पताल काशीपुर से आए वरिष्ठ सर्जन डॉ तरूण सोलंकी के आलावा डॉ विवेकानंद पाल,मोहित वोहरा,गुरविन्दर सिंह,गौरव प्रधान,अरशद अहमद, नवीन,रोहित,रीतिका,पूजा व प्रेरणा ने करीब 150 रोगियों के कुल्हे- घुटने आदि का परीक्षण व फ्री एक्सरे कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरित की। इस दौरान वरिष्ठ सर्जन डॉ तरूण सोलंकी ने बताया कि शिविर में मरीजों की बोन डेंसिटी के साथ ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गई। शिविर में पहुंचे रोगियों ने अपनी जांच कराई। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं। मौजूद हालात में प्रत्येक व्यक्ति में विटामिन डी की कमी रहती है, जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें दर्द रहने लगता है। हड्डियों की बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग खानपान में लापरवाही न बरतें और समय-समय पर चेकअप करवाते रहें। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा अफजलगढ़ कमेटी ने शिविर में शामिल सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी जनता की सेवा के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर समय समय पर लगता रहेगा। इस निःशुल्क जांच शिविर में सुच्चा सिंह,अवतार सिंह,अजबिन्दर सिंह बिस्ला,कुलविन्दर सिंह, रजविन्दर,पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, मनजिन्दर सिंह,गुरूदेव सिंह व गुरविन्दर सिंह आदि का शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।