एसपी पूर्वी ने निकाला पैदल मार्च, लोगो से की शांति बनाए रखने की अपील
शमीम अहमद
धामपुर। अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी व क्षेत्राधिकारी और कोतवाल अनुज कुमार तोमर धामपुर द्वारा थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां शांति व्यवस्था बनी रहे लोक बिना भय के माहौल में रहे यही पुलिस का इस पेडल गस्त का उद्देश्य है। इस दौरान एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल सीओ धामपुर कोतवाल अनुज तोमर व भारी पुलिस फोर्स गस्त में मौजूद रहा।