घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट ,रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सीरबाशुचंद कासमपुर गढ़ी में बीती रात जमशीदा पत्नी जाहिद के घर पर मोहल्ले का ही इमरान पुत्र जाबिर रात लगभग 11:30 बजे छत से कूदकर जमशिदा के घर आ घुसा और जमशिदा के साथ बदतमीजी करने लगा तथा उसकी 13 साल की बेटी को भी पीटने लगा जमशीदा को गाली गलौज करने लगा तो पीड़िता ने शोर मचाया शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने उसके घर पहुंचकर जमशीदा को उसके चंगुल से छुड़ाया ओर पुलिस को फोन पर सारा वाक्य बताया थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी इमरान को अपने साथ ले गई। लेकिन पुलिस के सामने ही इमरान ने जमशीदा को गाली गलौज करने लगा और मारने की धमकी देने लगा जिससे पीड़िता गहरे सदमे में है। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपी इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।