*आवश्यक सूचना*
न्यूज़ इण्डिया टुडे
लखनऊ। मुख्यमंत्री जी *कल* दिनांक:17 सितंबर 2022 (शनिवार)पूर्वाहन 10:30 बजे, भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर छाया चित्र प्रदर्शनी *”कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की”* चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगेl
स्थान=*सैटर्न हॉल* इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊl
आप सभी पत्रकार बंधु कार्यक्रम के कवरेज हेतु सादर आमंत्रित हैंl
प्रेस प्रतिनिधि लाइव प्रसारण के लिए *सूचना, दूरदर्शन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं ए.एन.आई* से फुटेज प्राप्त कर कवरेज कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
Link-सम्मानित जन, एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, माँ भारती के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती एक छाया चित्र प्रदर्शनी “कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की” का अवलोकन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
दिनाँक:- 17 सितंबर
स्थान:- सैटर्न हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ
समय:- पूर्वाह्न 10:30 बजे से