बिजनौर। आठ दिनों से लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव जंगल से चारा लेने जा रहे ग्रामीणों को दिखाई दिया शव। 19 अगस्त को थाने में गुमशुदगी कराई गई थी दर्ज। मृतक युवक और पत्नी में कुछ समय से चल रहा था घरेलू विवाद। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम सद्दों बैर की घटना।