जन्म प्रमाण पत्र की जगह बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र पढ़िए क्या है पूरा मामला
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। बिजनौर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया, लेकिन लापरवाही और सिस्टम की गड़बड़ी के चलते उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया। मामला नजीबाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत तातारपुर लालू का है। यहां के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने नजीबाबाद निवासी अनुपम अग्रवाल का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. जैसे ही यह प्रमाण पत्र उनके घर पहुंचा, परिवार और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया. जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र देखकर घर में शोक जैसी स्थिति बन गई और सभी लोग हैरान रह गए!