जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा शिव भक्त श्रद्धालुओं के ठहरने/विश्राम करने तथा जलपान हेतु थानाक्षेत्र मीरापुर में स्थापित कांवड़ शिविरों का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को जलपान वितरित किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन का सेवा भाव देखकर शिव भक्त श्रद्धालुओं द्वारा की गयी भूरी-भूरी प्रशंसा
ब्यूरो रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर। अवगत कराना है कि कांवड यात्रा–2025 को निर्विघ्न तथा सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल कांवड मार्ग पर तैनात है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा सहित समस्त अधिकारीगण द्वारा निरंतर दिन व रात्रि में जनपद में भ्रमणशील रहते हुए डयूटी प्वाइंटस व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है।
सुरक्षा के साथ साथ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शिव भक्त श्रद्धालुओं की सेवा भाव के साथ हर संभव सहायता की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 20.07.2025 को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा थानाक्षेत्र मीरापुर में कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया गया तथा शिविर संचालकों को बताया गया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो तथा जलपान व विश्राम की व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित रहें। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा श्रद्धालुओं को जलपान वितरित किया गया। पुलिस/प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं विशेषकर यातायात नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी सक्रिय भागीदारी साथ ही पुलिस द्वारा सेवाभाव के साथ किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शिव भक्त श्रद्धालुओं द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।