नीले ड्रम में मिली युवक की लाश बंधे हुए थे पैर गला,शहर में माचि सनसनी पुलिस जांच में जुटी
ब्यूरो रिपोर्ट
लुधियाना। बता दे की लुधियाना में नीले ड्रम मे मिली युवक की लाश पुलिस ने जब ड्रम खोला तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जो प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ था। सव की हालत बहुत खराब है जिससे पता लगता है कि यह घटना कई दिन पुरानी हो सकती है। शहर में माचि सनसनी पुलिस जांच में जुत गई है।