परिक्रमा मार्ग पर पिछले एक वर्ष से भरे बदबूदार पानी की समस्या का स्थाई रूप से समाधान किए जाने की मांग को लेकर डीएम को सोपा पत्र
मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने परिक्रमा मार्ग पर पिछले एक वर्ष से भरे बदबूदार पानी की समस्या का स्थाई रूप से समाधान किए जाने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने इस सम्बन्ध में चौधरी राकेश टिकैत का पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए कहा कि
परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में रहने वाले लोग पिछले एक वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे हैं। परिक्रमा मार्ग पर टिकैत विहार एवं श्री राम कालेज के सामने पिछले एक वर्ष से सडक पर नाले से बदबूदार पानी भरा हुआ है। जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हुई हैं। परिक्रमा मार्ग पर बनाए गए नाले कीनिकासी न होने के कारण सारा गंदा पानी वही भर जाता है ।
जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि उक्त नाले का पुनः निर्माण कराकर एवं सड़क निर्माण कराकर इस समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा।