ब्रेकिंग न्यूज़:- मुज़फ्फरनगर में एमपी-एमएलए कोर्ट की सुनवाई को लेकर बड़ा अपडेट, ADJ-9 ज्योति सिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी
मुज़फ्फरनगर। एमपी-एमएलए कोर्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर लंबे समय से चल रही अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है।
हाईकोर्ट ने मुज़फ्फरनगर की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) कोर्ट संख्या 9 की न्यायाधीश ज्योति सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट के मामलों की सुनवाई के लिए अधिकृत कर दिया है। इससे अब लंबित मामलों की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ADJ-1 गोपाल उपाध्याय का तबादला होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट की कार्यवाही ठप हो गई थी। कई ज़रूरी मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही थी, जिनमें पूर्व विधायक मोहम्मद गाज़ी की ज़मानत याचिका भी शामिल है।
हाईकोर्ट की ओर से किसी न्यायाधीश को अधिकृत न किए जाने के कारण सभी याचिकाएं लंबित थीं।
हाईकोर्ट द्वारा जारी नवीन अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि अब ADJ-9 ज्योति सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट के मामलों की सुनवाई करेंगी। इसके साथ ही गुरुवार को कई अधिवक्ताओं ने ज़मानत अर्जी दाखिल की, वहीं मोहम्मद गाज़ी की ज़मानत याचिका भी शीघ्र दाखिल की जाएगी। बताया जा रहा है कि उनकी पहली ज़मानत याचिका नोट प्रेस हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर में दो एमपी-एमएलए कोर्ट संचालित हैं—एक मजिस्ट्रेट कोर्ट और दूसरी सेशन कोर्ट। अब सेशन कोर्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई ADJ-9 ज्योति सिंह करेंगी, जिससे मामलों की गति फिर से तेज होने की उम्मीद है।