डॉ मनीषा दक्ष ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया समर कैंप का शुभारंभ

डॉ मनीषा दक्ष ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया समर कैंप का शुभारंभ

नहटौर। बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नहटौर में 4 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ मनिषा दक्ष ने किया शनिवार को बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप का शुभारंभ डॉ मनीषा दक्ष, डॉ एके दक्ष एमडी दक्ष हॉस्पिटल नहटौर, जिलाध्यक्ष रा प्र महासभा बिजनौर व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। यह समर कैंप विद्यालय में 21 मई से 24 मई तक आयोजित किया गया है। समर कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे बैडमिंटन, स्विमिंग, डांस, म्यूजिक, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्किल डेवलपमेंट आदि प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डॉ मनीष अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम स्कूलों में समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर पढ़ने की अलग जिज्ञासा होती है। डॉ दक्ष ने बताया बताया कि इस प्रकार के समर
कैंप में होने वाली प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। अतः सभी छात्र छात्राओं को समर कैंप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। समर कैंप की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित
किया और समर कैंप में आने वाले अतिथि गणों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस असवर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन दीपा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *