गौरव दक्ष ने इंटरमीडिएट में 85 ०/० अंक प्राप्त कर किया समाज का नाम रोशन
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। डॉ एके दक्ष एमडी दक्ष हॉस्पिटल नहटौर एवं जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा (बिजनौर) नहटौर के भतीजे गौरव दक्ष S/O स्व अनिल कुमार दक्ष ने इंटरमीडिएट में 85% अंक प्राप्त कर परिवार में समाज का नाम रोशन किया गौरव दक्ष को 85% अंक प्राप्त करने पर रिश्तेदारों ने शुभकामना दी और उज्जवल भविष्य की कामना की राष्ट्रीय प्रजापति महासभा गौरव दक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। गौरव दक्ष ने कहा कि यह है श्रेय मेरी मम्मी बड़े भैया और गुरुजनों को जाता है। गौरव दक्ष ने कहा कि मैं आगे की पढ़ाई इंजीनियरिंग कर समाज का नाम रोशन करुंगा।