ढलान पर ट्रैक्टर पलटने से आर्मी सूबेदार की मौत, निर्माण सामग्री लेकर लौट रहे थे घर
रिपोर्ट:- शारिक जेदी
बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र के कोटा वाली ढलान पर बृहस्पतिवार को हुए एक सड़क हादसे में आर्मी के सूबेदार अरविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह छुट्टी पर घर आए हुए थे और अपने गांव गेंडी खाता (श्यामपुर थाना क्षेत्र, हरिद्वार) में मकान बनवा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वह नांगल सोती से ट्रैक्टर पर सीमेंट, सरिया, नल व अन्य सामग्री लादकर लौट रहे थे। ढलान पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और अरविंद कुमार ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के अनुसार मृतक अरविंद कुमार नासिक में सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। थाना प्रभारी मंडावली राम प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में ट्रैक्टर की गति और ढलान की स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है। मृतक की पहचान अरविंद कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी गेंडी खाता के रूप में हुई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है।