एनडीए में चयनित अमन मेहता को मेयर एवं पूर्व दर्जा मंत्री ने किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
अल्मोड़ा। भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की सदस्य श्रीमती आशा मेहता के पुत्र अमन मेहता का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयन होने पर नगर में हर्ष का माहौल है। आज श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला (अल्मोड़ा) के संस्थापक/संयोजक पूर्व दर्जा मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने अमन की इस उपलब्धि पर एक भव्य समारोह में उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल मेहता परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि हम सभी के लिए भी अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है, प्रतिभाशाली अमन ने अपने परिश्रम,समर्पण और संकल्प से यह सिद्ध किया है कि लक्ष्य कोई भी हो यदि इच्छा शक्ति प्रबल हो तो उसे प्राप्त किया जा सकता है, उन्होंने श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला की ओर से मेहता परिवार को इस अद्वितीय सफलता के लिए बधाई दी एवं अमन मेहता के उज्ज्वल,सुरक्षित और गौरवपूर्ण भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा है कि अमन की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है,उन्होंने कहा कि अमन पूर्व से ही कर्नाटक खोला की रामलीला में भी अपना पूर्ण सहयोग करते आ रहे हैं,अमन की यह उपलब्धि युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश है कि नशे से दूर रहकर अपनी दिनचर्या व्यवस्थित कर,अनुशासन के साथ अपने दैनिक क्रियाकलाप कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *मेयर अजय वर्मा* ने कहा कि अल्मोड़ा एक ऐसी सांस्कृतिक धरती है जिसने एक से बढ़कर एक विभूति इस देश को दिये हैं,उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र ,देश सेवा की बात ,राजनीति के क्षेत्र में अथवा संस्कृति के क्षेत्र में या प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में हो अल्मोड़ा की धरती ने ऐसे अनेक महान विभूति इस देश को दिए हैं, जिन्होंने विश्व पटल पर अल्मोड़ा का नाम रोशन करने का कार्य किया है। श्री वर्मा ने अल्मोड़ा के युवाओं से अपील की कि युवा भटकाव के मार्ग एवं नशे के मार्ग से हटकर अपना भविष्य संवारने के लिए अनुशासनात्मक तरीके से दृढ़ निश्चय के साथ अपने जीवन को सफलता के उच्च शिखर तक ले जाएं।उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में काबिलियत की कोई कमी नहीं है यदि युवा अपनी शक्ति का सदुपयोग सही दिशा में करें तो निश्चित रूप से आने वाले समय में वे अपना एवं अपने परिवार का और इस अल्मोड़ा का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील कर्नाटक,रमेश जोशी,पवन जोशी,देवेन्द्र कर्नाटक,अशोक सिंह, भूपेंद्र सिंह,अमर बोरा,सुधीर कुमार, प्रकाश मेहता,अनिल जोशी,सुनीता बगडवाल,गंगा भट्ट,सीता रावत,पूजा बगडवाल,सीमा कर्नाटक,पायल काण्डपाल,रेखा जोशी,सोनिया कर्नाटक,मीनाक्षी जोशी,कंचन पाण्डे,सुमन बोरा,रेनू तिवारी,मोहनी बगडवाल,आशा मेहता,सुमन बोरा,विमला कनवाल, दीपा कनवाल , तारा देवी, नीरू असवाल, वंदना जोशी,शोभा जोशी , गीता तिवारी, कमला सुप्याल सहित अनेकों क्षेत्र वासी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कर्नाटक एवं सफल संचालन रश्मि कांडपाल द्वारा किया गया।