अनोखे फीचर्स के साथ आई ई-स्कूटी, सड़क पर चलते-चलते होगी चार्ज, मोबाइल से बंद स्टार्ट भी होगी

अनोखे फीचर्स के साथ आई ई-स्कूटी, सड़क पर चलते-चलते होगी चार्ज, मोबाइल से बंद स्टार्ट भी होगी

ब्यूरो रिपोर्ट

दिल्ली। राइड एशिया ईवी एक्सपो में अनोखे फीचर्स के साथ आई ई-स्कूटी सड़क पर चलते-चलते ही चार्ज हो जाएगी। मोबाइल से स्टार्ट भी होगी और बंद भी। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से बाइक फिसलेगी नहीं। चढ़ाई और ढलान पर यदि स्कूटी रोकी तो ये पीछे नहीं जाएगी। दुर्घटना वाले स्थान पर चेतावनी अलार्म बजना, रिवर्स गियर, इंटेलिजेंट ब्रेकिंग, अनुकूलित माइलेज और सोलर चार्जिंग जैसे फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं और कीमत भी बेहद कम है।
प्रमोटर्स का दावा है कि ये 33 हजार की कीमत में अब तक की सबसे सस्ती ई-स्कूटी है। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 18-20 अप्रैल तक बीटूबी मोड में ईवी एक्सपो आयोजित किया गया है, जहां एक छत के नीचे ईवी वाहनों, इनके चार्जिंग, बैटरी से जुड़े ढेरों विकल्प मौजूद हैं।
परिवहन प्रणाली 2027 तक 100% ईवी आधारित होगी : मुख्यमंत्री
‘दिल्ली की परिवहन प्रणाली 2027 तक 100% ईवी पर आधारित होगी। दिल्ली ने अपनी जिम्मेदारी पर काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक कार व स्कूटर खरीदें। इसके लिए दिल्ली सरकार पूरा समर्थन और सब्सिडी देने को तैयार है।’ ये बातें प्रगति मैदान में आयोजित राइड एशिया ईवी एक्सपो में पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता ने कहीं। उन्होंने एक्सपो का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार इसी योजना पर काम कर रही है कि दिल्ली को कैसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर लाया जाए। पूरे देश में दिल्ली पहला 100% ईवी वाला शहर बनेगा। इसकी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि वे दिल्ली में सार्वजनिक-निजी चार्जिंग स्टेशन लगाने में मदद करें।
हाइड्रोजन से चलने वाली साइकिल
एक्सपो साइकिल राइडर्स के लिए बेहद खास है। यहां बड़ों से लेकर बच्चों के लिए तरह-तरह की ईवी और सामान्य साइकिल उपलब्ध हैं। इनके अलग-अलग आकार के टायर भी इन्हें खास बनाते हैं, लेकिन हाइड्रोजन से चलने वाली साइकिल सबसे आकर्षक है। ये सामान्य साइकिल जैसी है। साइकिल में हाइड्रोजन फ्यूल सेल है। जब हाइड्रोजन और ऑक्सीजन इन कोशिकाओं में मिलते हैं तो एक रासायनिक प्रतिक्रिया होती है और बिजली पैदा होती है, जो फिर इलेक्ट्रिक मोटर को चलाती है। इससे साइकिल को गति मिलती है। इस प्रक्रिया में केवल पानी निकलता है।
दिव्यांगों के लिए बिना लाइसेंस वाली बाइक
दिव्यांगों के लिए भी एक्सपो में बाइक मौजूद है। इसे बिना लाइसेंस के सड़क पर चलाया जा सकता है। इसकी स्पीड 40-45 किमी प्रतिघंटे तक है। ये बैट्री से चलती है और इसके पिछले हिस्से में मुख्य टायर के दोनों तरफ दो और टायर लगे हैं, 3लेकिन ये दिव्यांगों की पिछली परंपरागत बाइक से अलग है, क्योंकि पीछे इसकी चौड़ाई कम है। इसकी कीमत 55 हजार रुपये है। 
बैटरी, चार्जर और सेफ्टी किट
एक्सपो में लीथियम की अनेक प्रकार की बैटरी उपलब्ध हैं, जिन्हें यहां जाकर देखा और समझा जा सकता है। इसके अलावा बाइक चार्जर और राइडर सेफ्टी किट्स भी उपलब्ध हैं। टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और सामान ढोने वाले ईवी के साथ-साथ ई-रिक्शा का सामान यहां आया हुआ है। वितरकों का मानना है कि इनकी कीमत बाजार से सस्ती है। खासकर छोटे बच्चों के लिए सामान्य और इलेक्ट्रिक साइकिल की भरमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *