बेटी के सामने मां की हत्या जानें किया है पूरा मामला
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र। महिला की पीट-पीट कर हत्या की जानकारी मिलते ही माैके पर कोन थाने की पुलिस भी पहुंच गई। इससे पहले आरोपी भाग गया। खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश की जा रही थी। महिला अपने देवरानी को बचाने गई थी, इसी से देवर नाराज हो गया। सोनभद्र में कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव में गुरुवार को देवरानी के बचाव में आई महिला की देवर ने लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली। घटना के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। निगाई गांव निवासी सुनील पासवान गुरुवार की सुबह शराब पीने के लिए घर में रखा महुआ लेकर बेचने जा रहा था। पत्नी ने उसे रोकते हुए ऐसा करने से मना किया तो वह भड़क उठा। लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। भतीजी ने इसका विरोध किया था। देवरानी को पिटता देख बगल में रह रही मालवंती (35) पत्नी गोविंद पासवान दौड़कर वहां पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। बताते हैं कि सुनील इससे उग्र होकर भाभी को ही पीटने लगा। सिर पर लाठियों से गंभीर चोट आने से मालवंती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सुनील मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर कोन एसओ गोपालजी गुप्ता फोर्स के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। एसओ ने बताया कि देवर ने मालवंती की लाठी से पीटकर जान ले ली है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।