सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी,क्या है इसके पीछे की कहानी” आइये जानते हैं

सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी,क्या है इसके पीछे की कहानी” आइये जानते हैं

ब्यूरो रिपोर्ट

अलीगढ़। होने वाले दामाद के साथ महिला सपना लौट आई है। महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ छह अप्रैल को चली गई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। जिस राहुल के साथ सपना की बेटी की शादी तय हो चुकी थी, 16 अप्रैल को बरात आनी थी, वह अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ छह अप्रैल को अचानक गायब हो गई। पुलिस जब जांच में जुटी तो पता चला कि दोनों साथ में गए हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। कुछ दिनों में यह बेमेल रिश्ता सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। सपना की बेटी और घर वाले भी बयानबाजी करने लगे। घर वालों ने कहा कि अब उन लोगों का सपना से कोई मतलब नहीं है। बुधवार को सपना अपने होने वाले दामाद के साथ दादों थाने में पहुंची और कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे। दरअसल मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है। गांव में जितेंद्र की पत्नी सपना और बेटी रहते थे। जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी गांव मछरिया निवासी राहुल से तय कर दी थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से निकल गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है। बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए। 39 साल की सपना… 25 साल का है राहुल  सपना की उम्र 39 साल है। जबकि होने वाला दामाद राहुल 25 साल का है। यह बेमेल रिश्ता इस समय अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में सुर्खियां बना हुआ है। दोनों ही एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं है। सपना की जिस बेटी की शादी होने जा रही थी उसकी उम्र भी 20 साल के करीब है। बताया जाता है राहुल के पास मोबाइल नहीं था। सपना ने ही अपने पति से जिद करके उसको मोबाइल दिलाया था। कहा था कि बेटी उससे बात कर लिया करेगी। लेकिन उसके दिल में क्या चल रहा था यह कोई नहीं जान पाया।

दामाद और सास पहुंचे दादों थाने

जानकारी के अनुसार, बीते छह अप्रैल को गांव मछरिया नगला निवासी राहुल थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव निवासी अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था। बुधवार को करीब 2:00 बजे अपनी सास को लेकर थाना दादों पहुंचा। इस पर दादों पुलिस ने थाना मडराक पुलिस को सूचना दी। प्रेमी राहुल ने बताया छह अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी। जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे इसके बाद बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों के चर्चा हो रहे थे। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सपना को दामाद ने मोबाइल फोन दिया था, जिसके जरिए दोनों पिछले तीन माह से घंटों घंटों बातचीत करते थे। इसके बाद सपना बहाने से घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि युवक राहुल के पिता, बहनोई से पूछताछ के बाद उसके कुछ दोस्तों के नाम सामने आए थे। जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने सपना व राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है। जहां राहुल एक ट्रेन में सवार होते दिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *