गुलदार के हमले से खेत में मचा हड़कंप, लहूलुहान हुए किसान – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गुलदार के हमले से खेत में मचा हड़कंप, लहूलुहान हुए किसान – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

रिपोर्ट,शारिक ज़ैदी
बिजनौर के मुबारकपुर तालन में गुलदार ने खेतों में घुसकर किसानों पर किया जानलेवा हमला

बिजनौर। मुबारकपुर तालन गांव में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में गेहूं काट रहे मजदूरों पर गुलदार ने धावा बोल दिया। एक के बाद एक पांच लोगों को घायल करने के बाद गुलदार खेतों से भाग निकला। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए लाठी-डंडों से उसका पीछा किया, लेकिन वह जंगल में ओझल हो गया।

घायलों में जाबिद, नौशाद, आलिम, सुल्तान और इबादुर शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गांव में गुलदार की आमद को लेकर पहले से चिंता जताई जा रही थी, लेकिन वन विभाग ने इसे नजरअंदाज किया।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार गुलदार को झाड़ियों और खेतों में घूमते देखा है, लेकिन समय रहते कोई पिंजरा नहीं लगाया गया। हमले के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देर शाम जंगल की ओर पिंजरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की।

वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों को अकेले खेत या जंगल की ओर न भेजने की अपील की है। गांव में फिलहाल दहशत और गुस्से का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *