मन से नहीं थी मंज़ूर शादी, मौत को गले लगा गया युवक ने
रिपोर्ट,शारिक ज़ैदी
स्योहारा (बिजनौर)। क्षेत्र के गांव सिपाही वाला में बुधवार सुबह एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह के रूप में हुई, जिसकी दो दिन बाद शादी होनी थी।
परिजनों के अनुसार, अंकित मंगलवार से लापता था। बुधवार को जब परिजनों ने खोजबीन की तो गांव के ही बलवीर सिंह के खेत में पेड़ से लटका उसका शव मिला। सूचना पर थाना स्योहारा प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार अंकित की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ तय की गई थी, जिससे वह तनाव में था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। “पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।