गर्व है हमें देश की बेटी पर जो पढ़ाई के साथ साथ ई-रिक्शा चलाकर ईमानदारी और लग्न निष्टा के साथ कार्य कर रही है

गर्व है हमें देश की इस बेटी पर जो पढ़ाई के साथ साथ ई-रिक्शा चलाकर ईमानदारी और लग्न निष्टा के साथ कार्य कर रही है 

सलूट है इस बेटी को जो पढ़ाई के साथ साथ अपने पिताजी का सर पर साया जाने के बाद भी ई-रिक्शा चलाकर ईमानदारी और लग्न निष्टा के साथ कार्य कर रही है

ब्यूरो रिपोर्ट

धामपुर। बेटियां क्या कुछ नहीं कर सकती जी हां ऐसा ही कमाल कर दिखाया है देश की एक बेटी ने बता दे की थाना क्षेत्र के गांव लतीफुल्लापुर उर्फ नवादा निवासी कुमारी निकिता प्रजापति का बुधवार को छोटी दीपावली के अवसर पर हौसला अफजाई करते हुए उत्तर प्रदेश ट्रेफिक पुलिस के मुख्य आरक्षी वीरपाल सिंह साथ में उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवान राजेन्द्र प्रजापति व पीआरडी पंकज कुमार दक्ष दीपावली पर मिठाई देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुमारी निकिता प्रजापति पर हमें गर्व है कि पढ़ाई के साथ साथ अपने पिताजी का सर पर साया जाने के बाद भी ई-रिक्शा चलाकर ईमानदारी और लग्न निष्टा के साथ कार्य कर रही है। ऐसी इज्जतदार बेटी को सेल्यूट है जो अपनी और अपने परिवार की इज्जत के साथ साथ समाज की और महिला वर्ग की इज्जत को बनाकर चल रही है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि इस निकिता प्रजापति बेटी का तन मन धन से पूर्ण रूप से सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *