रुड़की! सुबह 06:35 बजे, एक मालगाड़ी (BCNHL/32849) के लोको पायलट ने रूड़की (RK) के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंदौरा (LDR) और धनधेरा (DNRA) के बीच ट्रैक पर किलोमीटर 1553/01 पर एक सिलेंडर पड़ा हुआ मिला। यह स्थान धनधेरा स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। प्वाइंट्समैन तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि सिलेंडर पूरी तरह खाली है। बाद में इसे धनधेरा के स्टेशन मास्टर की निगरानी में रखा गया। स्थानीय पुलिस और जीआरपी को सूचना दे दी गई है। सिविल लाइंस, रूड़की थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है।