मुख्यमंत्री योगी ने UP वासियों को दी बड़ी राहत,बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुनाई ये बड़ी खुशखबरी

मुख्यमंत्री योगी ने UP वासियों को दी बड़ी राहत,बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुनाई ये बड़ी खुशखबरी

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ! त्यौहारों के बीच यूपी सरकार ने जनता को बड़ी खुशखबरी दी है। यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने पांचवी साल भी बिजली के रेट नहीं बढ़ाएं हैं। 5वें वर्ष भी उपभोक्ता पुराने दामों पर बिजली बिल का उपयोग कर सकेंगे। लगातार पांच सालों तक बिजली की दर ना बढ़ाने वाला यूपी इकलौता राज्य बन गया है
“प्रदेश सरकार ने 17511 करोड़ की सब्सिडी घोषित की”
बिजली विभाग की तरफ से कनेक्शन काटने, जोड़ने, एसएमएस भेजने समेत कई अन्य पदों पर बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी नियामक आयोग को खारीज कर दिया है। इस बार सरकार ने 17511 करोड़ की सब्सिडी घोषित की है और अब तक ये 14000 करोड़ तक मिलती थी
“सभी प्रस्तावों को किया गया खारिज”
बता दे कि विद्युत नियामक आयोग ने पावर कॉर्पोरेशन, बिजली कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया हैं। कंपनियों ने 11203 करोड़ रुपये का घाटा दर्शाया था। जिसके बाद अब कनेक्शन काटने व जोड़ने के लिए 50 रुपये नहीं लिए जा सकेंगे। साथ ही 3 किलो वाट वाले उपभोक्ता भी तीन फेज कनेक्शन खरीद सकेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मामले में मैसेज अलर्ट भेजने पर प्रस्तावित 10 रुपये एसएमएस चार्ज भी विद्युत नियामक ने खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *